स्पा सेंटर में देह व्यापार का भंडाफोड़, नौ युवतियों सहित 13 गिरफ्तार
देहरादून। राजपुर रोड क्षेत्र में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा देह व्यापार का भंडाफोड हुआ है। एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने इस धंधे में शमिल नौ युवतियों सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। बुधवार की शाम को सूचना मिली कि राजपुर रोड स्थित स्पा सेंटरों पर संचालकों की ओर से स्पा की आड में देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है। टीम ने डालनवाला कोतवाली पुलिस व टीम के सदस्यों को साथ लेकर राजपुर रोड स्थित स्पा सेंटर पर दबिश दी। इस दौरान कई लोग आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए। सेंटर में आपत्तजनक सामग्री भी मिली है। इस मौके पर स्पा संचालक सहित 11 महिलाओं और दो पुरुष ग्राहक कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
——————————-