बिग ब्रेकिंग : वन मंत्री हरक सिंह रावत ने दिया इस्तीफा!
देहरादून। उत्तराखंड में वन मंत्री हरक सिंह रावत ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। कैबिनेट बैठक में किसी मुद्दे पर नाराजगी के बाद इस्तीफे की खबर ने सियासत गरमा दी। है। रायपुर विधायक उमेश शर्मा काउ के भी इस्तीफा देने की खबर है। बताया जा रहा है कि प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान कोटद्वार मेडिकल कॉलेज का प्रस्ताव लटकाए जाने पर विवाद गहराया। हरक सिंह रावत इस कदर नाराज हुए की बैठक बीच में छोड़ कर चले गए। इसके बाद विधायक उमेश शर्मा काऊ की स्थिति की भी चर्चाएं गरमा उठी। हालांकि उनके इस्तीफे की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। भाजपा ने भी उनके स्तर पर से इनकार किया। हरक के इस्तीफा देने के बाद कई कयास लगने शुरू हो गए हैं। उनके कांग्रेस में जाने बातें भी उड़ने लगी हैं। गौरतलब है कि हरक सिंह रावत ने पहले ही बता दिया था कि आज की बैठक में कुछ हो सकता है।