पूर्वा सांस्कृतिक मंच ने की सरस्वती पूजन की तैयारी
देहरादून। पूर्वा सांस्कृतिक मंच ओर से साईं मंदिर राजपुर रोड के हाॅल में सरस्वती पूजनोत्सव किया जाएगा। जिसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।
मंच के ओर से एक किलोमीटर तक लाईटिंग की व्यवस्था, पार्किंग, आपातकालीन सेवा के लिए मंच के चिकित्सकों की टीम, दोपहर में भोजन एवं गाय के दूध की घी में बनी पुरबिया स्टाईल की लड्डू और बालूशाही का प्रसाद आदि सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है।
मंच के संस्थापक महासचिव सुभाष झा ने बताया कि सरस्वती पूजन के साथ ही संध्या में कवि सम्मेलन व मुशायरा का आयोजन होगा। जिसमें मैथिली भोजपुरी एवं हिंदी के कवियों व शायरो का अपने अंदाज में काव्य पाठ होगा। बताया कि शुभ मूहुर्त में प्रातः साढे दस बजे मां शारदा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी। जिसमें पंडित मिथिलेश झा तथा यजमान की भूमिका केवी एफआरआई की छात्रा श्रेयसी कुमारी निभाएगी।
सुभाष झा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंच के सरस्वती पूजनोत्सव का यह दसवां वर्ष है। हमारे यहां दस वर्ष से लडकी की यजमान होती है और प्रसाद पूरबिया शुद्ध गाय के घी का बनता है।
इस पूरे आयोजन की तैयारी में बिहार का मूर्तिकार विश्वनाथ, पंडित हरे राम झा, रमाशंकर यादव, अवधेश पंडित, शंभू प्रसाद, नवलेश कुमार एवं जगदानंद झा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
——————————-