देहरादून। अखिल गढ़वाल सभा देहरादून की ओर से कौथिग-2022 (उत्तराखंड महोत्सव) 11 से 20 नवंबर तक गुरु नानक बालिका इंटर कॉलेज रेसकोर्स में आयोजित किया जाएगा। गुरुवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में सभा के अध्यक्ष रोशन धस्माना ने बताया कि कौथिग का शुभारंभ मुखमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। कौथिग में लोकगीत, लोकनृत्य और पहाड़ की संस्कृति के देखने को मिलेंगे। इस दौरान उत्तराखंडी वेशभूषा प्रतियोगिता, लोकनृत्य,खेलकूद, लोक गायकों की गीत संध्या, स्कूली विद्यार्थियों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता, गढ़वाली कवि सम्मेलन, लोक वाद्य यंत्रों का प्रदर्शन भी होगा। इसके साथ ही महिला समूह की थडया, चौफला नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। कौथिग में उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा गीत प्रस्तुति के साथ ही चक्रव्यूह पौराणिक नाटक का प्रदर्शन, लोक नाट्य मंचन आदि प्रस्तुत किया जाएगा। महोत्सव में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा।
इस अवसर पर सभा के महासचिव गजेंद्र भंडारी सांस्कृतिक सचिव उदय शंकर भट्ट आदि मौजूद थे।