राष्ट्रीय

उत्तराखंड के सांसदों ने पीएम नरेंद्र मोदी से की भेंट, आपदा पर की चर्चा

देहरादून। उत्तराखंड के सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट कर प्रदेश में आई आपदा को लेकर चर्चा की। उन्होंने घटना पर त्वरित संज्ञान लेकर संपूर्ण मशीनरी को सक्रिय करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार प्रकट किया। इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे। भाजपा के मीडिया प्रमुख व सांसद अनिल बलूनी ने बताया कि सोमवार को उनके अलावा उत्तराखंड के सांसद अजय भट्ट, अजय टम्टा, श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह व नरेश बंसल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की। सांसदों ने प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया कि उन्होंने घटना का त्वरित संज्ञान लिया और संपूर्ण मशीनरी को सक्रिय किया। सांसदों ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि उत्तराखंड लगातार आपदाआें से प्रभावित प्रांत है। बाढ़, भूस्खलन व बादल फटने की घटनाआें से राज्यवासी जूझते रहते हैं। राज्य में मौसम का पूर्वानुमान बताने वाले दो डॉप्लर रडार स्थापित हो चुके है, एक पर कार्य जारी है जिससे बहुत लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि ग्लेशियरों के अध्ययन और आपदा से त्वरित निपटने की तकनीकी और मैकेनिज्म पर गहतना से कार्य करने की आवश्यकता है, ताकि हम 2०१३ की केदारनाथ आपदा, ऋ षिगंगा की आपदा जैसी घटनों से जीवन को बचा सकेंगे। सांसद ने गृहमंत्री अमित शाह का भी आभार प्रकट किया। जिनके निर्देशन में एनडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमों का राहत कार्य जारी है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी कार्यकर्ताआें से प्रभावित क्षेत्रों में सहायता करने की अपील की।
-—-—-—-—-—-—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *