विविध

एलआईसी दे रहा युवाओं को रोजगार के अवसर

देहरादून। भारतीय जीवन बीमा निगम देहरादून मंडल की ओर से ग्रामीण वृत्तिक अभिकर्ता (विशेष भर्ती अभियान) शुरु किया गया है। इसके तहत ग्रामीण युवाओ को रोजगार का मौका प्रदान किया जाएगा। वरिष्ठ मंडल प्रबंधक पुनीत ने बताया कि इसमें 18 से 35 वर्ष तक की आयु के युवक-युवतियां जो कक्षा 10 पास हो और ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हो, आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा देहरादून की वृत्तिक अभिकर्ता शाखा में शहरी युवाआें के लिए शहरी वृत्तिक अभिकर्ता विशेष भर्ती अभ्यिान शुरु होने जा रहा है। शहरी युवाआें के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 से 35 (सामान्य वर्ग) तथा 21—40 (अनुसूचित जाति/जनजाति/भूतपूर्व सैनिक) के लिए है। ग्रामीण युवाआें को इस योजना में चयनित अभ्यर्थियों को आईआरडीए द्वारा निदेशित परीक्षण व परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात कमीशन के अतिरिक्त निर्धारित मानकों को पूरा करने पर प्रथम वर्ष में पांच हजार, द्वितीय वर्ष में चार हजार की मासिक वृत्ति भी प्रदान की जाएगी। शहरी युवाआें के लिए 26 दिसंबर को शाखा कार्यालय द्वितीय तल कनाट प्लेस में परीक्षा आयोजित की जाएगी। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को आईआरडीए द्वारा निर्देशित परीक्षण एवं परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अभ्यर्थी यूसीए बनेंगे। इस योजना में चयनित शहरी वृत्तिक अभिकर्ता को कमीशन के अतिरिक्त निर्धारित मानकों को पूरा करने पर प्रथम वर्ष में दस हजार, द्वितीय वर्ष में नौ हजार व तृतीय वर्ष में आठ हजार की मासिक वृत्ति प्रदान की जाएगी।  इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन हेतु शाखा प्रबंधक मदन सिंह रावत के मोबाइल नंबर 9457069377 से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अच्छा कार्य करने वाले अभिकर्ताआें को आकर्षक कमीशन के अतिरिक्त कार्यालय भत्ता, मेडिक्लेम, समूह बीमा, गृह निर्माण हेतु अग्रिम, कम्प्यूटर व वाहर अग्रिम आदि सुविधाएं दी जाएगी।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *