जीसान और अंजलि बने मिस्टर एंड मिस आईकोनिक
देहरादून। हेस प्रोडक्शन की ओर से मिस्टर एंड मिस आईकोनिक सीजन-2 आयोजित किया गया। जिसका फिनाले होटल लॉर्ड मे किया जा रहा है। जिसके निर्माता समीर मलिक, आनंद कुमार, दानिश ,मूर्सलीन राज है। प्रदेशभर से आय 40 युवाओ ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया
समीर मलिक ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश उत्तराखंड की संस्कृति ओर उत्तराखंड के युवाओं को संस्कृति की ओर प्रेरित करना है। संस्कृति को लेकर ही समीर मालिक पिछले 3 वर्षों से मिस्टर एंड मिस देहरादून आईकोनिक का आयोजन करते आ रहे है। युवाओं को अपनी संस्कृति की ओर प्रेरित करना तथा रोजगार की ओर भी आकर्षित करना है। शो के गेस्ट ओफ़ ऑनर हर्ष अरोड़ा रहे। शो में जजेस की भूमिका वंदना प्रजापति , स्वाति चौहान , मंनु औजला , विशु धिंग्या ने निभाई। शो में डिज़ाइनर प्रदीप चौहान , अट्रैक्शन विल्ला , निर्मिला बिस्ट रहे। होस्ट की प्रतिभा शान सैफ़ि ने निभाई।
शो में अन्य लोगों ने अपनी प्रतिभा निभाई जिसमें मेक अप आर्टिस्ट आसिफ़ अंसारी रहे।
फ़ोटोग्राफ़र , आकांश वालिया, तथा चीरूथा चौहान ,प्रेम उपाध्या ,साक्शी , तालिफ , नीलम रावत एवं अमन अंसारी आदि मौजूद रहे।
——————