किराएदारों का सत्यापन न कराने वाले 4२ मकान मालिकों का चालान
पुलिस ने लगाया चार लाख 2० हजार का जुर्माना
देहरादून। किराएदारों का सत्यापन न कराने वाले मकान मालिकों पर पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरु कर दी है। शुक्रवार को क्लेमेन्टाउन पुलिस ने क्षेत्र में अभियान चलाते हुए 4२ एेसे मकान मालिकों का चालान किया, जिन्होंने अपने किराएदारों का सत्यापन नहीं करवाया था। इन मकान मालिकों पर 4 लाख 2० हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। पुलिस के अनुसार एसएसपी डा. योगेन्द्र सिंह रावत ने दून में अपराध पर अंकुश लगाने और बदमाशों की धरपकड एवं संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखने के आदेश दिए हैं। इस के तहत उन्होंने अपने—अपने क्षेत्र में किरायेदारों के सत्यापन न कराने वाले मकान मालिकों पर कार्यवाही करने को आदेशित किया था। जिसके क्रम में पुलिस टीम ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के गुज्जर बस्ती आशा रोड, मोहब्बेवाला, मोरोवाला, पठान बस्ती मोरोवाला, आकृति विहार, प्रकृति विहार, छोटा भारूवाला और बड भारूवाला में किराएदारों और नौकरों का सत्यापन अभियान चलाया। अभियान के लिए तीन पुलिस टीम गठित की गई। जिसमें उपनिरीक्षक, कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल व चीता मोबाइल के साथ पुरुष एवं महिला पीएससी नियुक्त की गई। अभियान के दौरान कुल 245 सत्यापन किए गए। जबकि सत्यापन न कराने पर कुल 4२ चालान न्यायालय को भेजे गए। साथ ही 4 लाख 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-