उत्तराखंड

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की रोकथाम को सीएम ने अधिकारियों को सैंपल जांच बढ़ाने के दिए निर्देश

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की रोकथाम के लिए अधिकारियों को सैंपल जांच बढ़ाने और घर-घर जाकर कोविड टीके लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों के लिए केंद्र की गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाएगा। इसके अलावा संक्रमण के लक्षण पर अनिवार्य रूप से आरटीपीसीआर जांच करें। सोमवार को सीएम आवास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए तैयारियों की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड वैक्सीन की पहली डोज शत प्रतिशत लगाई जा चुकी है। दूसरी डोज लगाने के लिए और तेजी से काम किया जाए। ‘हर घर दस्तक’ अभियान को पूरी क्षमता के साथ चलाया जाए। सीएम ने निर्देश दिए कि जिन लोगों को कोरोना के लक्षण हैं, उन सभी का आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य रूप से करवाया जाए। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जाए। इसके लिए अधिक भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाए।

मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को लक्ष्य के अनुसार सैंपल जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी तरह की लापरवाही न हो। पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों व कोरोना योद्धाओं का आरटीपीसीआर जांच की जाए। राज्य की सीमाओं पर रेंडम टेस्ट की जाए। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत, मुख्य सचिव डा. एसएस संधु, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, अपर प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, सचिव अमित नेगी, एसए मुरूगेशन, प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन, अपर सचिव सी रविशंकर, सूचना महानिदेशक डा. रणवीर सिंह चौहान आदि मौजूद थे।

——————————————

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *