इंडिया लीजेंड्स ने इंग्लैंड को 40 रन से हराया
– सचिन, युवराज व युसूफ पठान के चौंके-छक्कों ने दर्शकों में भरा रोमांच
– इंडिया लीजेंड्स ने पांच विकेट के नुक़सान पर बनाए 170 रन
– इंग्लैंड लीजेंड्स की टीम 130 रन पर ढेर
देहरादून। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में रोमांचक मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने इंग्लैंड लीजेंड्स को 40 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। मैच में सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह व युसूफ पठान के चौंके-छक्कों ने दर्शकों में रोमांच भर दिया।
बृहस्पतिवार को रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर इंडिया लीजेंड्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मैदान पर उतरे ओपनर सचिन तेंदुलकर व नमन ओझा ने टीम को ठोस शुरुआत दी। सचिन तेंदुलकर ने मैदान के चारों ओर शॉट लगाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इंडिया का पहला विकेट नमन ओझा के रूप में छठे ओवर में गिरा। नमन ओझा गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाने की कोशिश में कैच आउट हुए, लेकिन तब तक भारत का स्कोर 5.4 ओवर में 65 रन पर पहुंच चुका था। नमन ओझा के बाद सुरेश रैना बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे, लेकिन अगले ही ओवर में सचिन तेंदुलकर भी अपनी लय खो बैठे और कैच देकर अपना विकेट गंवा दिया। आउट होने से पहले सचिन ने 20 गेंदों में 40 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था। मैदान पर उतरे यूसुफ पठान ने भी आते ही अपने हाथ खोल दिए। यूसुफ पठान ने तेजी से स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया। 10 ओवर में सुरेश रैना महेश 12 रन बनाकर कैच दे बैठे। रैना के आउट होने के बाद युसूफ पठान भी 1 गेंद बाद चलते बने। युसूफ पठान छक्का मारने के चक्कर में बाउंड्री पर अपना कैच दे बैठे।इसके बाद मैदान में उतरे सिक्सर किंग युवराज सिंह ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी शुरू कर दी। युवराज सिंह के साथ हीस्टुअर्ट बिन्नी ने भी कुछ जोरदार शॉट लगाए लेकिन ज्यादा देर तक टिक नहीं सके बिन्नी 11 गेंदों में 18 रन बनाकर रन आउट हो गए । इसके बाद इरफान पठान ने मोर्चा संभाला। आखिरी ओवरों में युवराज सिंह ने 3 छक्के लगाकर स्कोर को 170 अंत तक पहुंचा दिया। युवराज सिंह 31 रन इरफान पठान 11 रन बनाकर नाबाद रहे। इंडिया लीजेंड्स ने इंग्लैंड को 15 ओवर में 171 रन बनाने का लक्ष्य दिया। इंग्लैंड के लिए स्टीफन पैरी ने तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी इंग्लैंड लीजेंड टीम के ओपनर दिमित्री मस्करेहांस व फिल मस्टर्ड ने संभलकर खेलना शुरू किया। फिल मस्टर्ड ने मैदान के चारों ओर शार्ट लगाना शुरू कर दिया, लेकिन चौथे ओवर में राजेश पवार ने दिमित्री को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद मैदान में उतरे कप्तान इयान वेल भी कुछ खास नहीं कर सके। जवेल 12 रन बनाकर प्रज्ञान ओझा का शिकार बने। इसके बाद इंग्लैंड का कोई भी खिलाड़ी पिच पर ज्यादा देर नहीं टिक सका। इंग्लैंड के विकेट लगातार गिरते रहे इसके चलते इंग्लैंड निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर महज 130 रन ही बना सकी। क्रिस शाफिड 19 व क्रिस ट्रेमलेट 24 रन बनाकर नाबाद रहे। राजेश पवार ने तीन,स्टुअर्ट बिन्नी, प्रज्ञान ओझा व मनप्रीत गोनी ने एक-एक विकेट लिए। इस तरह भारत ने 40 रन मैच जीत लिया।
———-