उत्तराखंड

गर्मी बढऩे से धूं—धूंकर जल रहे जंगल, वन संपदा को पहुंच रहा नुकसान

देहरादून। गर्मी बढ़ते ही जंगल आग की चपेट में आने लगे है। पहाड़ों में आग से जंगल धंू—धूंकर जलने लगे हैं। जिससे वन संपदा को भारी नुकसान पहुंच रहा है। वन विभाग की टीम आग को बुझाने में जुटी हुई है।
उत्तरकाशी के यमुनाघाटी के अपर यमुना वन प्रभाग के अंतर्गत आने वाले रवाई, नौगावं और मुगरसंति रेंजो के अलग अलग बीटों के जंगलों मेंं भीषण आग लगी है। आग के तांडव से चारो तरफ धुँआ ही धुँआ हो गया है। पौंटी, मोल्डा, गंगनानी, नन्दगावं में आग बुझने का नाम ही नही ले रही है। जिससे कई हेक्टेयर वन भूमि जलकर खाक हो चुकी है। कुमाऊं में तहसील धारी के वन क्षेत्र में कई जंगलों भी आग की चपेट में आ गए है। धारी के नोलाखाड, ग्वालाकोट, रोलजागल, चाफी, मुक्तेश्वर, अघरिया के जंगलों में भयंकर आग लगी है। चारों आेर धुंआ ही धुंआ फैला हुआ है। बारिश न होने और तेज हवाएं चलने से आग भडक रही है। जिससे कई हेक्टेअर वन संपदा जलकर राख हो गयी है। उधर, टिहरी जनपद के विकासखंड नरेंद्रनगर के कई वन क्षेत्र गर्मी से जंगलों में आग लगी हुई है। उपली ढालवाला गैस एजेंसी के समीप घने जंगल में आग लगी हुई है। टिहरी के सकलाना रेंज के जंगलों में भी भीषण आग लग गयी। पहाड़ों में लगी आग को बूझाने के लिए ग्रामीण और वन विभाग की टीम जुटी हुई है तो कही दमकल के वाहनों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *