खेल

निशानेबाजी में खिलाडिय़ों ने साधे सटीक निशाने

1० मीटर एयर राइफल में अंकुर व डॉली सर्वाधिक अंकों से पहले स्थान पर
देहरादून। 19वीं उत्तराखंड राज्य निशानेबाजी प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गो में खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन कर सटीक निशाने साधे। 1० मीटर एयर राइफल के पुरुष वर्ग में अंकुर और महिला वर्ग में डॉली राजपूत सर्वाधिक अंकों से प्रथम स्थान पर बढ़त बनाए हुए हैं।
जसपाल राणा निशानेबाजी संस्थान पौंधा मझोंन में 19वीं उत्तराखंड राज्य निशानेबाजी प्रतियोगिता चल रही है। प्रतियोगिता के तीसरे दिन राज्य के खिलाडिय़ों, स्कूल व कालेजों के निशानेबाजों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के लिए अभी तक लगभग 7५0 खिलाडिय़ों ने नामांकन कराया। प्रतियोगिता के 1० मीटर एयर राइफल पुरुष वर्ग में अंकुर कुमार ने 37१ अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि 36६ अंकों के साथ प्रियंक कुमार चौहान बढ़त बनाए हुए है। महिला वर्ग में 37४ अंकों से डोली राजपूत प्रथम व 3३५ अंकों से दीपिका चौधरी दूसरे स्थान पर है। 1० मीटर पिस्टल जूनियर पुरुष वर्ग में अभिनव पांडेय 37१ अंकों से प्रथम, आकाश कुमार पासवान 35३ अंकों से दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। 25 मीटर स्पोट्र्स पिस्टल जूनियर पुरुष वर्ग में हर्षित धीमान 28२ अंक से प्रथम, आदित्य जोशी 27५ अंकों से दूसरे स्थान पर बने हुए है। 5० मीटर राइफल प्रोन पुरुष वर्ग में सैफ राजा 28६ अंकों से पहले, 28१ अंकों से नितिन थापा दूसरे स्थान पर है। महिला वर्ग में प्रियांशी गट्टानी 28 अंकों से प्रथम व प्रिया कैंतुरा 278 अंक लेकर दूसरे स्थान पर बनी हुई है। संघ के महासचिव सुभाष राणा ने बताया कि प्रतियोगिता से चयनित खिलाडिय़ों का चयन ऑल इंडिया, जीवी मावलंकर/नार्थ जोन प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। प्रतियोगिता के निर्णायक में अशोक शाही, योगेश शर्मा, संजय कुमार, आनंद रावत, रोशन रावत, अनूप पोखरियाल, सुमित शर्मा व ऑफिसियल में सुरेंद्र सिंह राणा, रोहित प्रजापति, प्रेम प्रकाश, रजत शर्मा, सूरज बिष्ट, विस्मित रैठवाण, मनीष कुमार, अनिल कवि शामिल थे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *