विविध

यहां झूठी शान के लिए कर दिया बेटी का कत्ल

झूठी शान के लिए परिजनों ने योजना बनाकर बेटी की हत्या की थी। हत्यारोपित माता-पिता को शनिवार को भाेगांव थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपने बेटों के साथ मिलकर बेटी की हत्या की बात स्वीकार की है। पुलिस अब मृतका के फरार भाइयों की तलाश में जुटी है।

भोगांव थाना क्षेत्र के गांव मौजेपुर में पुलिस ने शुक्रवार को गांव निवासी ज्योति का शव उसके घर में बने गड्ढे से बरामद किया था। स्वजन फरार थे। मामले में आनर किलिंग के लिए स्वजन द्वारा हत्या किए जाने की बात सामने आई थी। शनिवार को थाना पुलिस ने ज्योति के पिता अशोक यादव और उसकी पत्नी रामादेवी को मैनपुरी रोड रोड स्थित रुई पशु मेला के सामने एलाऊ तिराहा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में दंपती ने बेटी की हत्या की बात स्वीकार कर ली। उनकी निशानदेही पर हत्या के बाद गड्ढा खोदने के लिए प्रयोग किए गए दो फावड़े भी पुलिस ने बरामद कर लिए।

थाना प्रभारी निरीक्षक बीएस भाटी के मुताबिक पूछताछ में दपंती ने बताया कि उनकी बेटी के नगला हरी सिंह निवासी एक युवक से काफी समय से प्रेम संबंध चल रहे थे। इससे समाज में उनकी बदनामी हो रही थी। उन्होंने बेटी को काफी समझाया, लेकिन वह बात नहीं मान रही थी। इसी कारण उन्होंने ज्योति का विवाह अलीगंज में तय कर दिया, परंतु ज्योति अपने प्रेमी से ही विवाह करने की जिद में पड़ी हुई थी। झूठी शान के चलते अशोक, उसकी पत्नी और उनके तीन पुत्रों ने ज्योति की हत्या करने की योजना बनाई। गुरुवार सुबह सबसे पहले अशोक और अन्य स्वजन ने ज्योति को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह जिद पर अड़ी रही और कमरे में जाकर चारपाई पर लेट गई। गुरुवार दोपहर लगभग एक बजे अशोक यादव, उसकी पत्नी रामादेवी, पुत्र अवनीश यादव व अनुज यादव ने उसे दबोच कर उसके हाथ-पैर पकड़ लिए। मझले पुत्र अमित यादव ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के पश्चात सभी आरोपित कमरे में ताला लगा कर फरार हो गए। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। गुरुवार देर शाम आरोपितों ने घर में आकर बगल में जानवर बांधने वाले घेर में गड्ढा खोदकर शव को दबा दिया और उस पर मिट्टी व गोबर आदि डाल दिया। इसके बाद फरार हो गए।

शुक्रवार को सुबह पुलिस ने गड्ढे से शव को निकाला था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हत्यारोपित अवनीश, अनुज और अमित की तलाश की जा रही है। उनको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
——————————————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *