बालिका कबड्डी में हरिद्वार ने कब्जाया दोहरा खिताब
राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ की बालिका कबड्डी प्रतियोगिता
देहरादून। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ की बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में हरिद्वार ने बालिका अंडर-17 व अंडर-21 वर्ग का खिताब जीता। अंडर-14 वर्ग में ऊधमसिंह नगर विजेता बना।
बहुद्देश्यीय क्रीड़ा हॉल आमवाला में चल रही प्रतियोगिता में वीरवार को सभी वर्गों के फाइनल मैच खेले गए। बालिका अंडर-17 वर्ग में हरिद्वार ने ऊधमसिंह नगर को कड़े संघर्ष में 42-41 से हराकर खिताब कब्जाया। पौड़ी को तीसरा स्थान मिला। अंडर-21 वर्ग में हरिद्वार ने नैनीताल को 67-28 से शिकस्त देकर प्रथम स्थान हासिल किया। ऊधमसिंह नगर तीसरे स्थान पर रहा। अंडर-14 वर्ग में ऊधमसिंह नगर ने टिहरी को हराकर खिताब जीता। चंपावत को तीसरा स्थान मिला। समापन पर सभी विजेता-उपविजेता टीमों को निदेशक खेल एवं युवा कल्याण जितेंद्र कुमार सोनकर ने नकद धनराशि, मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान अपर निदेशक राकेश चंद्र डिमरी, संयुक्त निदेशक अजय अग्रवाल, उप निदेशक शक्ति सिंह, सहायक निदेशक नीरज गुप्ता, दीप्ति जोशी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मुकेश भटनागर, चित्रा पांडेय, रवि रावत आदि मौजूद रहे।
—————–