देव डोलियों के साथ निकली भव्य कलश यात्रा
नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा एवं शतचंडी महायज्ञ शुरु
देहरादून। श्री महाकालेश्र एवं मां ज्वाल्पा देवी मंदिर के तृतीय स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत कथा एवं शतचंडी महायज्ञ देव डोलियों और भव्य कलश यात्रा के साथ शुरु हुई।
सोमवार को कृष्णा विहार नेहरुग्राम स्थित श्री महाकालेश्वर एवं मां ज्वाल्पा देवी मंदिर में तृतीय स्थापना दिवस पर श्रीमद् देवी भागवत कथा शुरु हुई। कथा के पहले दिन भक्तों ने ढोल दमाऊं, मशकबीन और देव डोलियों के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा कृष्ण विहार, नेहरुग्राम स्थित मंदिर से शुरु होकर रिंग रोड स्थित वैष्णो देवी गुफा मंदिर पहुंची, यहां से वापस कथास्थल में पहुंचकर संपन्न हुई। कलश यात्रा में महिला पीत वस्त्रों में सुसज्जित होकर सिर में कलश लेकर चल रही थी। भागवत कथा 12 जून से शुरु होकर 2० जून को विशाल भंडारे के साथ समापन होगा।
श्रीदेवी भागवत कथा में कथावाचक पंडित अनिलकृष्ण महाराज के मुखारबिंद से प्रतिदिनि दो बजे से छह बजे तक श्रद्धालुओं को कथा का अमृतपान कराएंगे। पहले दिन कथा करते हुए कथाव्यास अनिल कृष्ण ने कहा कि देवी भागवत कथा कल्याणकारी है। कथा के श्रवण से भक्तों का कल्याण हो जाता है। देवी भागवत कथा के दौरान प्रतिदिन नौ बजे से एक बजे तक प्रतिदिन माता का दरबार (चौकी) लगाई जाएगी।
कलश यात्रा में मां ज्वाल्पा देवी उपासक विनायक थपलियाल, राहुल भट्ट, शिवराज डिमरी, राकेश थपलियाल, रंजना थपलियाल, रश्मि कुकरेती, गीता नेगी, इंदू नेगी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—