दो दिसंबर को सिल्वर सिटी में रिलीज होगी गढ़वाली फिल्म ‘मेरू गौं’
देहरादून।गंगोत्री फिल्मस् के बैनर तले, सुप्रसिद्ध लेखक/ निर्देशक अनुज जोशी के निर्देशन में बनी गढ़वाली फिल्म ‘मेरू गौं’ 2 दिसम्बर को सिल्वर सिटी देहरादून में रिलीज होने जा रही है। मंगलवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में फिल्म लेखक / निर्देशक अनुज जोशी ने बताया कि यह फिल्म उत्तराखण्ड के ज्वलन्त मुद्दों जैसे पलायन, राजधान, परिसीमन और लोकभाषा पर एक सार्थक बहस छेड़ती और फिल्म में मनोरन्जन के साथ कई तथ्यात्मक जानकारियाँ भी हैं।फिल्म के निर्माता राकेश गौड़ ने बताया कि फिल्म का बजट लग-भग 40 लाख रूपये है और इसकी शूटिंग गढ़वाल के कई गांव में की गई है। फिल्म की अभिनेत्री गीता उनियाल ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग 35 दिन में पूरी हुई। वरिष्ट अभिनेता मदन डुकलान ने बताया कि यह फिल्म उत्तराखण्डी सिनेमा को पुर्नजीवित करेगी।फिल्म मेरू गौं में नरेंद्र सिंह नेगी एवं जितेंद्र पंवार के गीत हैं जबकि संगीत संजय कुमोला का है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी राजेश रतूड़ी की है और एडिटर मोहित कुमार हैं।
फिल्म में राकेश गौड़, मदन डुकलान, रमेश रावत, सुमन गौड़, गोकुल पंवार, अजय बिष्ट, गीता उनियाल, विकास उनियाल, रमेश डंडरियाल, गीता गुसांई नेगी, गिरधारी रावत, रूद्रांश उनियाल एवं गंभीर सिंह जयाडा ने अभिनय किया है।
प्रेस वार्ता में वरि संगीतकार संजय कुमोला, लोकगायक जितेन्द्र पंवार, रंगकर्मी अभिषेक मैन्दोला, दीपक रावत, गिरीश सन्वाल पहाड़ी, गोकुल पंवार, विकास उनियाल, राजेश रतूड़ी, मोहित कुमार, विजय शर्मा, विभोर सकलानी आदि उपस्थित रहे।
देखें प्रोमो