देहरादून

नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाला पूर्व प्रधान गिरफ्तार

देहरादून। सरकारी नौकरी का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर फरार हुए पूर्व ग्राम प्रधान को एसटीएफ ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। पांच साल से फरार चल रहे आरोपित की गिरफ्तारी पर ₹25000 का इनाम था। आरोपित वेश बदलकर होटल में छिपकर रह रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल की मुहिम में इनामी बदमाशों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारी की जा रही है । एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि आरोपित अमर सिंह ग्राम कुंजा बहादुरपुर हरिद्वार का पूर्व ग्राम प्रधान था। अपनी ग्राम प्रधानी के दौरान उसने अपने प्रभुत्व का इस्तेमाल कर कई लोगों को इस झांसे में ले लिया था कि वह उनकी नौकरी राजकीय इंटर कॉलेज में क्लर्क के पद पर और बीएचईएल हरिद्वार में लगा सकता है। नौकरी लगाने का झांसा देकर उसने कई लोगों से लाखों रुपए ठग लिए और एक दिन अचानक हरिद्वार से गायब हो गया। इसके साथ ही अपने पूरे परिवार से संपर्क भी खत्म कर लिया। इस पर कोतवाली रुड़की में अमर सिंह के खिलाफ वर्ष 2018 में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया था, तब से वह लगातार फरार चल रहा था। एसटीएफ की एक टीम कोतवाली रुड़की से वर्ष 2018 से धोखाधड़ी के एक मामले में वांछित शातिर अमर सिंह को पकड़ने के लिए पिछले काफी समय से प्रयास कर रही थी, लेकिन वह काफी प्रयास के बाद भी अब तक गिरफ्तार नहीं हो सका था, क्योंकि आरोपित हर माह अपना नया ठिकाना बदल लेता था। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए उपमहानिरीक्षक हरिद्वार ने ₹25000 के इनाम की घोषणा की। इस बार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने आरोपी अमर सिंह के लगातार ठिकाने बदलने के पैटर्न को ध्यान में रखकर एसटीएफ टीम को एक नई रणनीति बनाकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुनः निर्देशित किया। जिस पर एसटीएफ की टीम ने आरोपित को चंडीगढ़ के एक होटल में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। अमर सिंह होटल में अपना वेश बदलकर रखता था ताकि कोई उसे पहचान ना सके।

————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *