पहली बार देहरादून जनपद में नहीं मिला कोई नया मामला
राज्य में 36 और कोरोना संक्रमण के नये मरीज मिले
देहरादून। उत्तराखण्ड में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 36 और नये मरीज मिले है। कोरोना संक्रमण काल शुरू होने के बाद पहली बार देहरादून जनपद में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला आज सामने नहीं आया। हालांकि जनपद में संक्रमण से 20 मरीज विभिन्न अस्पतालों में ठीक जरूर हुए है। जिसके बाद संक्रमित मरीजों को आकड़ा 9७56५ तक पहुंच गया है। जिसमें 9३८58 मरीज ठीक हो चुके है। जबकि 600 एक्टिव मरीजों का अस्पतालों में उपचार चल रहा है। जबकि 169७ कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत अब तक राज्य में हो चुकी है। काफी दिनों बाद आज कोरोना संक्रमण से दो मरीजों की मौत हुई है। जिसमें एम्स ऋषिकेश और मैक्स अस्पताल देहरादून में एक-एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है। वहीं, 45 और मरीज आज ठीक हुआ है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज अलग—अलग सरकारी व प्राइवेट लैबों से 126६4 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 126२८ मामलों में रिपोर्ट निगेटिव और 36 की पॉजिटिव आई है। जिसमें हरिद्वार में सबसे अधिक 19 और नये मामले कोरोना संक्रमण के पाए गए। इसके अलावा नैनीताल में 12, उधमसिंह नगर में तीन, पौड़ी व रूद्रप्रयाग में एक-एक संक्रमित मरीज मिला है। जबकि अल्मोड़ा, बागेश्वर, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, पिथौरागढ़, टिहरी व उत्तरकाशी में कोरोना संक्रमण का कोई मामला नहीं मिला है। वहीं, 45 कोरोना संक्रमित मरीज विभिन्न अस्पतालों में ठीक हुए है। जिसमें देहरादून में 20, नैनीताल में 12, हरिद्वार में 10 व टिहरी में तीन संक्रमित मरीज ठीक हुए है। वहीं, प्रदेश में 10५48 और सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जबकि 7४७5 सैंपलों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है।
———————————–