देहरादून। देवभूमि बैडमिंटन वेलफेयर सोसाइटी की ओर से प्रथम विंटर कार्निवाल बैडमिंटन डबल्स चैंपियनशिप पांच फरवरी को परेड ग्राउंड स्थित बैडमिंटन हाॅल में आयोजित होगी। चैंपियनशिप में एंट्री की अंतिम तिथि चार फरवरी है। आयोजन सचिव रजत भंडारी ने बताया कि चैंपियनशिप में अंडर-11, अंडर-15 व अंडर-19 ब्वाॅयज डबल्स, अंडर-13,अंडर-17 गर्लस डबल्स, ओपन मेन्स डबल्स, ओपन वुमेन्स डबल्स व ओपन मिक्सड डबल्स के मुकाबले होंगे। चैंपियनषिप में विजेता को 21000 व उपविजेता खिलाडियों को 11000 कैश प्राइज और प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाडियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
——————