श्रद्धापूर्वक मनाई गई जेठ महीने की संग्राद
देहरादून। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार देहरादून के तत्वावधान में जेठ महीने की संग्राद व गुरु हरगोबिन्द साहिब जी का गुरतागद्दी दिवस कथा -कीर्तन के रूप में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। प्रात: नितनेम के पश्चात हज़ूरी रागी भाई सतवंत सिंह जी ने आसा दी वार का शब्द “हरि जेठि जुड़दा लोडीऐ जिसु अगै सभि निवनि” का गायन किया एवं सेवक परिवार के द्वारा रखे गये श्री अखण्ड पाठ साहिब के भोग डाले गए। गुरु अर्जुन देव महाराज जी के 23 मई को आने वाले शहीदी दिवस को समर्पित स्त्री सत्संग सभा गुरुद्वार श्री गुरु सिंह सभा ने संगतों के साथ मिल कर सुखमणि साहिब जी के पाठ किये, सजे हुए विशेष दीवान में भाई सतवंत सिंह हजूरी रागी जत्थे ने ”दसतगीर हुइ पंज पीर हरि गुरु हरि गोविंद अतोला” का शब्द गायन किया।।
हैंड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह ने सरबत के भले के लिए अरदास की, प्रधान, गुरबख्श सिंह राजन व जनरल सेक्रेटरी गुलज़ार सिंह द्वारा संगतों को जेठ महीने की संग्राद व गुरु हरगोबिन्द साहिब जी के गुरतागद्दी दिवस की बधाई दी। मंच का संचालन सेवा सिंह मठारु ने किया।कार्यक्रम के पश्चात संगत ने गुरु का लंगर व प्रशाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर सरदार गुरबख्श सिंह राजन अध्यक्ष, सरदार गुलज़ार सिंह महासचिव, सरदार चरणजीत सिंह उपाध्यक्ष,सरदार मंजीत सिंह,गुरप्रीत सिंह जौली, सरदार सतनाम सिंह,सरदार हरचरण सिंह, अरविन्दर सिंह आदि उपस्थित रहे।
——————————