राज्य टीम में चयनित टेबल टेनिस खिलाडिय़ों का सम्मान
देहरादून। उत्तराखंड स्टेट टेबल टेनिस टीम में शामिल देहरादून जनपद के खिलाडिय़ों को बुधवार को समरवैली स्कूल में डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस एसोसिएशन ने सम्मानित किया। विभिन्न कैटेगरी में चयनित खिलाड़ी उत्तराखंड टीम से आगामी होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे।
बुधवार को समरवैली स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में देहरादून जनपद के चयनित खिलाडिय़ों को डीडीटीटीए के अध्यक्ष अशोक वासू ने शुभकामनाएं देते हुए उन्हें आने वाली प्रतियोगिताआें के लिए प्रोत्साहित किया। उत्तराखंड टीम में देहरादून जनपद के कैडेट गल्र्स में आदित्री भारद्वाज, कैडेट ब्वॉयज में आरव नेगी, दिव्यांश नेगी, सब जूनियर गल्र्स में विदूषी धनई, रिया पंवार, हंषिका ढौंडियाल, जूनियर ब्यॉयज में देवांश चौहान, विख्यात विभू, जूनियर गल्र्स में विदूषी जोशी, दिव्यांजलि नेगी, विदूषी धनई व जीया बदरी, जूनियर ब्वॉयज में हर्षुल, आर्यन रावत, यूथ गल्र्स में विदूषी जोशी,वंशिका यादव, जीया भद्री, दिव्यांजलि नेगी, यूथ ब्वॉयज में नितिन गुसाई, हर्षुल, वोमेन में वंशिका यादव, प्रियंका शाह,विदूषी जोशी, विदूषी धनई तथा मेन्स में गौतम ध्रुवांश,नितिन गुसाई, राकेश हाण्डा व आकाश गुप्ता शामिल है।
इस मौके पर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चेतन गुरुंग, पूर्व इंटरनेशनल खिलाड़ी शबाली चेतन गुरुंग, सचिव केके शर्मा, नेशनल कोच प्रिंस विपॉन, आयोजन सचिव गिरीश मदवाल आदि मौजूद रहे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—