कोरोना का कहर : देहरादून में सबसे अधिक 128१ संक्रमित, प्रदेश में 26३0 नए मामले, 12 की मौत
हरिद्वार में 57२, नैनीताल में 18६ व यूएसनगर में 16१ लोग मिले संक्रमित
देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण कहर बनकर टूट रहा है। संक्रमण के हर दिन हजारों की संख्या में आ रहे मामलों ने आम जनता में दहशत पैदा कर दी है। रविवार को भी संक्रमण के 26३0 नए मामले मिले हैं। राज्य में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा एक लाख 24 हजार 3३ तक पहुंच गया है। कुल संक्रमितों में से एक लाख दो हजार 367 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं, जबकि कोरोना के एक्टिव मामले बढक़र 17 हजार 29३ तक पहुंच गए हैं। वहीं, कोरोना संक्रमित 18६८ मरीजों की मौत भी अब तक राज्य में हो चुकी है। आज भी 12 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। एम्स ऋ षिकेश में चार, दून मेडिकल कालेज में तीन, कैलाश अस्पताल में दो, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट, सनर्जी अस्पताल व बेस अस्पताल कोटद्वार में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को अलग—अलग लैबों से 3२ हजार 8१ सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 26३0 सैंपलों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव और 3०१९1 की निगेटिव आई है। देहरादून में फिर सबसे अधिक 128१ लोग संक्रमित मिले हैं।
हरिद्वार में 57२ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं नैनीताल में 18६, ऊधमसिंहनगर में 16१, पौड़ी में 13३ व टिहरी में 129 लोग संक्रमित मिले। इसके अलावा चमोली में 6१, उत्तरकाशी में 25, अल्मोड़ा में 2०, रुद्रप्रयाग में 18, बागेश्वर व चंपावत में 15—15 व पिथौरागढ़ में 14 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
उधर, विभिन्न अस्पताल से 7०८ कोरोना संक्रमित मरीज ठीक भी हुए है, जिसमें देहरादून में 3२४, हरिद्वार में 159, ऊधमसिंह नगर में 1१४, नैनीताल में 9८, रुद्रप्रयाग में दस व उत्तरकाशी में तीन मरीज ठीक हुए है।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—