देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना विकराल होता जा रहा है। प्रदेश में 24 घंटे में संक्रमण के रिकार्ड 50८4 नए संक्रमित मामले आए। जबकि अब तक के रिकार्ड 8१ लोगों की मौत हो गयी। पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक देहरादून में 17३६ संक्रमित मिले, जबकि हरिद्वार में 9५८, नैनीताल में 59२, ऊ धमसिंहनगर में 378, पौडी में 3०१, चंपावत में 3२1 संक्रमित मिले।