हेल्थ

कोरोना के 2071 नए मामले, 95 की मौत, 7051 मरीज हुए ठीक

देहरादून में 423, ऊधमसिंहनगर में 355 व हरिद्वार में 264 नए केस
संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट फिर 8 फीसद से अधिक, एक्टिव केस 50 हजार से कम
देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर मंद पड़ती दिख रही है। पिछले सप्ताहभर से जिस तरह कम संख्या में संक्रमण के नए मामले आ रहे हैं उससे तो यही कहा जा सकता है। वहीं सकारात्मक पहलू यह भी कि रोजाना नए संक्रमितों की अपेक्षा ठीक होने वाले मरीजों की संख्या दो—तीन गुणा अधिक है। इससे मरीजों का रिकवरी रेट भी बढक़र 80 फीसद से अधिक हो गया है। लेकिन चिंता कोरोना से हो रही मौतें बढ़ा रही हैं। सोमवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 2071 नए मामले मिले हैं। जबकि इससे साढ़े तीन गुणा अधिक यानी 7051 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना से 95 मरीजों की मौत भी हुई है। 
इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढक़र 315590 तक पहुंच गया है। यद्यपि कुल संक्रमितों में से अब तक 254654 लोग ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के 45 हजार 579 एक्टिव केस हैं। वहीं कोरोना संक्रमित 5927 मरीजों की मौत भी प्रदेश में हो चुकी है। आज जिन 95 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है उनमें सबसे अधिक 66 मौतें देहरादून जिले में हुई हैं। इसके अलावा नैनीताल में आठ, ऊधमसिंहनगर में सात, हरिद्वार में छह, पौड़ी व अल्मोड़ा में चार-चार, उत्तरकाशी में दो व टिहरी में एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को अलग—अलग लैबों से 32092 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 30022 की रिपोर्ट निगेटिव और 2071 की पॉजीटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 423 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा ऊधमसिंहनगर में 3&55, हरिद्वार में 264, नैनीताल में 223, चमोली में 175, पौड़ी में 164, रुद्रप्रयाग में 114, उत्तरकाशी में 85, अल्मोड़ा में 82, पिथौरागढ़ में 64, टिहरी में 48, चंपावत में 42 और बागेश्वर में 32 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
——————————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *