हेल्थ

कोरोना का कहर : प्रदेश में 9६4२ नए मामले, 137 लोगों की हुई मौत

देहरादून में सबसे अधिक 39७९ संक्रमित मिले
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण विस्फोटक होता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में संक्रमण के नये मामलों में हर दिन एक नया रिकार्ड बन रहा है। शुक्रवार को भी प्रदेश में 24 घंटे में संक्रमण के रिकार्ड 9६4२ नए मामले आए। वहीं, 137 संक्रमित मरीजों की अस्पतालों में मौत हुई है। हालांकि 46४3 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुए है। राज्य में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा दो लाख 29 हजार 9९3 तक पहुंच गया है। इसमें कुल संक्रमितों में से एक लाख 5४ हजार 13२ लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। जबकि कोरोना के एक्टिव मामले बढक़र 67 हजार 69१ तक पहुंच गए हैं। आज भी 137 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। डा. सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज में 24, दून मेडिकल कालेज में 2२, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में 10, एम्स ऋषिकेश में 12, एमएच देहरादून में आठ, मिडसिटी अस्पताल रूद्रपुर में सात, महंत इन्ेश अस्पताल में छह, कोरोनेशन अस्पताल देहरादून, मैक्स अस्पताल व बेस अस्पताल श्रीनगर में पांच—पांच, कैलाश अस्पताल व डीएच उत्तरकाशी में चार-चार, एसडीएच अस्पताल नरेन्द्रनगर में तीन, लेहमन अस्पताल, एसपीएस राजकीय अस्पताल ऋषिकेश, वेलमेड अस्पताल, नीलकंठ अस्पताल हल्द्वानी, एमएच पिथौरागढ़ व संजीवन अस्पताल काशीपुर में दो—दो, सिविल अस्पताल मसूरी, सीएमआई देहरादून कांलिदी अस्पताल, आेएनजीसी अस्पताल, सुभारती अस्पताल, सेट्रल अस्पताल हल्द्वानी, बेस अस्पताल कोटद्वार, फयूटेला अस्पताल उधमसिंह नगर व गौतम अस्पताल रूद्रपुर में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है। जबकि उधमसिंह नगर में एक संक्रमित मरीज की एंबुलेस में मौत हुई।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अलग—अलग लैबों से 36 हजार 8५0 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 9६4२ सैंपलों की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव और 27 हजार 20८ की निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 39७९ नए संक्रमित मरीज मिले। जबकि नैनीताल में 134२, उधमसिंह नगर में 128६, हरिद्वार में 7६८ व उत्तरकाशी में 5३1 लोग संक्रमित मिले है। इसके अलावा अल्मोड़ा में 36५, टिहरी में 3२५, चमोली में 3१४, चंपावत में 2१४, पौड़ी में 19६, बागेश्वर में 1१७, पिथौरागढ़ में 1१1 व रूद्रप्रयाग में 9४ लोग संक्रमित मिले है।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *