हेल्थ

कोरोना का कहर : उत्तराखंड में 13३3 नए मामले, आठ की मौत

देहरादून में 58२, हरिद्वार में 38६ व नैनीताल में 12२ लोग मिले संक्रमित

देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर प्रदेश के चार जिलों में कहर बरपा रही है। रविवार को भी यहां पर कोरोना संक्रमण के 13३3 नए मामले मिले और आठ संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। जिसके बाद प्रदेश में संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढक़र एक लाख आठ हजार 8१८ तक पहुंच गया है। कुल संक्रमितों में से अब तक 9७८8७ लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। वर्तमान में यहां पर कोरोना के 7३23 एक्टिव केस हैं। कोरोना संक्रमित 17६0 मरीजों की मौत भी अब तक राज्य में हो चुकी है। आज भी कैलाश अस्पताल में चार और एम्स ऋषिकेश, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट, अरिहंत अस्पताल देहरादून व सनर्जी अस्पताल में एक-एक संक्रमित मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है।
इधर, विभिन्न जिलों से 24३ संक्रमित मरीज आज ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को अलग—अलग सरकारी व प्राइवेट लैबों से 3२ हजार 6१८ सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 13३3 मामलों में रिपोर्ट पॉजीटिव और 3१२८5 की निगेटिव आई है। देहरादून में फिर सबसे अधिक 58२ लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। हरिद्वार में भी 38६ लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इसके अलावा नैनीताल में 12२, ऊधमसिंहनगर में 10४, पौड़ी में 49, टिहरी में 4४, अल्मोड़ा में 1१, चमोली में नौ, बागेश्वर में आठ, चंपावत में सात, रूद्रप्रयाग में पांच, उत्तरकाशी में चार और पिथौरागढ़ में दो लोग संक्रमित मिले हैं।
इधर, 24३ संक्रमित मरीज ठीक भी हुए है। जिसमें हरिद्वार में 1१२, उधमसिंह नगर में 5४, देहरादून में 3२, पौड़ी में 24, नैनीताल में 14, पिथौरागढ़ में चार, उत्तरकाशी में दो और बागेश्वर में एक मरीज ठीक हुआ है।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *