मंहगाई के विरोध में कांग्रेसियों का पैदल मार्च
देहरादून। गैस—पेट्रोल की मंहगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने रायपुर विधानसभा क्षेत्र के नेहरू कॉलोनी से धर्मपुर चौक तक विरोध प्रदर्शन के साथ पद यात्रा का आयोजन किया। देहरादून महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताआें ने लगातार बढती मंहगाई के विरोध में महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में विरोध मार्च निकाला। मार्च के दौरान कांग्रेसियों ने गैस के सिलेंडरों के केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. आरपी रतूडी ने कहा कि भाजपा के शासन में मंहगाई अपने चरम पर है तथा आम आदमी का जीना दूभर हो चुका है। पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दाम रोज-रोज बेतहाशा बढते जा रहे हैं तथा भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकारें मंहगाई पर काबू पाने में असफल साबित हुई हैं। उन्होंने कहा कि पेट्रोल 9५ रूपये तथा डीजल 8० रूपये के पार पहुंच गया है। गैस के दाम दुगने हो गए हैं। कांग्रेस शासन में 2०१४ में रसोई गैस सिलेण्डर पर 23० रूपये की सब्सिडी मिलती थी आज वह घट कर मात्र 16 रूपये रह गई है।
कांग्रेस नेता प्रभुलाल बहुगुणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2०१४ तथा 2०१९ के लोकसभा चुनाव तथा 2०१७ के विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकारें बनने पर मंहगाई कम करने, दो करोड बेरोजगार युवाआें को रोजगार देने का वायदा किया परन्तु इस कार्यकाल में उल्टे करोडों लोगों को अपने रोजगार से हाथ धोने पडे हैं। उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में वृद्धि के कारण खाद्य्य पदार्थों सहित सभी चीजों के दामों में स्वाभाविक रूप से वृद्धि होगी जिसका बोझ आम आदमी की जेब पर पडेगा।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव एवं विधानसभा प्रभारी सागर मनवाल, ब्लाक अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, प्रवीन त्यागी, राहुल रॉबिन पंवार, सूरत सिंह नेगी, कमलेश रमन, कुसुम जुयाल, पार्षद अमित भण्डारी, महेन्द्र रावत, हर्षिता भण्डारी, राजेवरी नौटियाल, गीता रावत, लाखीराम बिजलवाण, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी, जितेंद्र बडथ्वाल, रिपुदमन सिंह, सत्येन्द्र पंवार, मुकेश रेगमी, राम सिंह बिष्ट, संजय बहादुर सिंह, धर्मेन्द्र आर्य, आशाराम रतूडी, अनिल उनियाल, अनिल जोजफ, महेन्द्र सिह, कमलजीत सिंह, सचिन जायसवाल, प्रियांसु छाबडा, अरविन्द रावत, सत्या पोखरियाल, विजय गुप्ता, तेजेन्द्र रावत, अनिल उपाध्याय के साथ ही काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
————————————