राष्ट्रीय

कर्नल अजय कोठियाल आप में हुए शामिल

देहरादून। नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के पूर्व प्राचार्य कर्नल (अ.प्रा.) अजय कोठियाल ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम कर अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर दी है। सोमवार को देहरादून में हुए कार्यक्रम में आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने अजय कोठियाल को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान अजय कोठियाल ने पूर्व सैनिक, महिलाओं और विशेषकर युवाओं से साथ देने की अपील की। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कुमाऊं रेजिमेंट, गढ़वाल रायफल्स व गोरखा रेजिमेंट के प्रतीक चिह्न भेंट किए।  हरिद्वार बाईपास स्थित एक होटल में मिशन उत्तराखंड नवनिर्माण के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी ने कर्नल (रिटायर्ड) अजय कोठियाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि जब भी उत्तराखंड में नेतृत्व की बात आती, हमारा कहना था कि उत्तराखंड में ऐसा व्यक्ति आप का नेतृत्व करे जो देशभक्त हो, जिसने राज्य के लिए कार्य किया हो और जिसने जनता की सेवा की हो। हमें खुशी है कि ऐसा व्यक्ति पार्टी से जुड़ा है। हमें उम्मीद है कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के गठन के मुख्य उद्देश्य को पूरा करेगी। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर, उपाध्यक्ष रजिया बेग, विशाल, रविंद्र जुगरान समेत अन्य मौजूद रहे।

बता दें कि केदारनाथ आपदा के बाद से कर्नल कोठियाल के नेतृत्व में पुनर्निर्माण कार्य आरंभ हुए थे। नौकरी से सेवानिवृत्ति लेने के बाद से ही उनके राजनीतिक दलों में जाने के कयास लगाए जा रहे थे। पिछले लोकसभा चुनाव में उनके भाजपा में जाने की चर्चा थी, लेकिन बात बन नहीं पाई। वह उत्तराखंड के युवाओं को सेना में भर्ती का प्रशिक्षण भी देते हैं। वर्तमान में उनकी कंट्रक्शन कंपनी भी है। जो विदेशों में कार्य कर रही है।

——————————————-

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *