बिग ब्रेकिंग : सीएम के सुरक्षा गार्ड ने गोली मारकर की आत्महत्या
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आवास में तैनात एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना करीब साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंच गए हैं।
प्रमोद रावत नाम के गार्ड ने सरकारी राइफल से अचानक खुद को गोली मार ली। वह 40वीं बटालियन पीएसी का सिपाही था। वह विजय कॉलोनी में रहते थे। बताया जा रहा है कि प्रमोद रावत 2016 से सीएम आवास में ड्यूटी पर तैनात थे। उन्होंने सीएम आवास के अंदर ही बने बैरिक में खुद को गोली मारी दी। बताया जा रहा है कि घर में भागवत थी, इसके लिए वह लगातार छुट्टी की मांग कर रहा था। छुट्टी नहीं मिली तो उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।
—————————————-