देहरादून। उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने सहायक लेखाकर परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर सीएम आवास कूच कर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने अनियमितता व लापरवाही का आरोप लगाते हुए परीक्षा रद्द करने की मांग की। साथ ही परीक्षा रद्द न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
शनिवार को सहायक लेखाकार परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने गांधी पार्क से सीएम आवास कूच किया। हाथी बडक़ला के पास बेरेकेडिंग लगाकर रोके जाने पर अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया अैार धरना देकर बैठ गये। इस दौरान अभ्यर्थियों व पुलिस कर्मियों के बीच हल्की नोंकझोंक भी हुई। आखिर में पुलिस ने बाबी पंवार, विकास यादव, जगदीश पाल, उदित कुमार, धीरज परिहार, हितेश, मोंटी चौधरी, विक्रांत मनवाल, ऋषभ बिष्ट समेत कई प्रदर्शनकाारियों को गिरफ्तार कर लिया जिन्हें पुलिस लाइन ले जाकर छोड़ दिया गया। ’उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बाबी पंवार ने बताया कि सहायक लेखकार के करीब 600 पदों के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा से ऑनलाइन परीक्षा कराई गई थी जिसमें बड$े पैमाने पर धांधली हुई है। परीक्षा का पैटर्न 90 प्रतिशत तक नया था जिसकी पुस्तकें भी बाजार में उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा परीक्षा कराने की जिम्मेदारी एक दागी एजेंसी को दी गई है जिसके खिलाफ कई प्रदेशों में जांच चल रही है। उन्होंने परीक्षा रद्द होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी।