देहरादून। शुक्रवार को नहाए खाए के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व शुरू हो गया है। सुबह स्नान के बाद कद्दू और चने की दाल से बनी सब्जी और चावल का भोग ग्रहण करने के बाद छठ पर्व का व्रत शुरू हुआ। 36 घंटे के निर्जला व्रत के बाद शनिवार शाम को खरना होगा। करना में गुड़ और दूध से बनी खीर खाई जाती है। खीर को प्रसाद के रूप में बांटा भी जाता है। प्रसाद ग्रहण करने के बाद रविवार की शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे। सोमवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। इसके साथ ही छठ पूजा संपन्न होगी। छठ पूजा के लिए अधिकार घाट की सफाई और प्रकाश की व्यवस्था की गई है। पूर्वा सांस्कृतिक मंच और बिहारी महासभा ने छठ पूजा के लिए विभिन्न घाटों पर साफ सफाई की गई।