उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महापर्व का समापन
देहरादून। चार दिवसीय छठ महापर्व का सोमवार को उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ विधिवत समापन हो गया। छठ व्रती महिलाओं ने 36 घंटे का निर्जला व्रत रख सूर्यदेव को अर्घ्य देकर परिवार की खुशहाली की कामना की। द्रोण नगरी में विभिन्न स्थानों पर उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए बनाए गए घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की और उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। घाटों पर श्रद्धालु बाजे गाजे के साथ सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचे। विधि-विधान से पूजा करने के साथ ही घाट छठ मैया के जयकारे से गूंज उठे। श्रद्धालुओं की अलग-अलग टोलियां टोकरियों में पूजा सामग्री लेकर सूर्य को अर्घ्य देने के लिए पहुंची थीं। श्रद्धालुओं ने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं, सूर्य को अर्घ्य देने के बाद महिलाओं ने व्रत खोला।