देहरादून

बीपीएड एमपीएड प्रशिक्षितों ने सरकार के खिलाफ बोला हल्ला

स्कूलों में व्यायाम शिक्षक के रूप में नियुक्ति देने की मांग
देहरादून। बीपीएड एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन ने शारीरिक शिक्षक के रूप में नियुक्ति देने की मांग को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। साथ ही प्रशिक्षितों के भविष्य का हवाला देकर जल्द नियुक्ति देने की मांग उठाई।
मंगलवार को पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार बीपीएड एमपीएड प्रशिक्षितों ने परेड ग्राउंड से सचिवालय की आेर कूच किया। सचिवालय से पहले पुलिस द्वारा रोके जाने पर प्रशिक्षितों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सडक़ पर ही धरना देकर बैठ गये। प्रशिक्षितों ने कक्षा एक से लेकर 12वीं तक शारीरिक शिक्षा को अनिवार्य विषय बनाकर नियुक्ति देने की मांग की। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से आंदोलन चलने के बाद भी सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। जिससे प्रशिक्षितों में रोष बढ़ता जा रहा है। मौके पहुंचे तहसीलदार ने प्रशिक्षितों को जल्द ही मुख्यमंत्री समेत शिक्षा सचिव से वार्ता कराने का आश्वासन दिया जिसके बाद प्रशिक्षितों का गुस्सा शांत हुआ। प्रदर्शनकारियों में प्रदेश अध्यक्ष जगदीश चन्द्र पाण्डेय, अर्जुन लिंगवाल, संजय रावत, अनूप तिवारी, संजय कलूड़ा, लक्ष्मी डिमरी, माया जोशी, कविता वनकोटी, ममता पंत, मीना पंत, अरुण बिष्ट, सुमन सिंह नेगी, हर्षवर्धन, मनमोहन सिंह, लक्ष्मी  समेत अनेक प्रशिक्षित शामिल थे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *