देहरादून

सरकार के 100 दिन पूरे होने पर आप ने किया प्रदर्शन

देहरादून। तीरथ सरकार के कार्यकाल के सौ दिन पूरे होने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शुक्रवार को सडक़ों पर उतरे और सभी विस क्षेत्रों में प्रदर्शन किया। देहरादून में भी आप कार्यकर्ता स्थानीय गांधी पार्क के बाहर एकत्र हुए और घंटाघर तक रैली निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। साथ ही स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राज्य सरकार की सदबुद्धि के लिए प्रार्थना की।
इस मौक पर पार्टी के उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ रावत का 100 दिन का कार्यकाल निराशाजनक रहा। कहा कि पहले मुख्यमंत्री और मौजूदा मुख्यमंत्री देानों के ही कार्यकाल में जनता ने खुद को ठगा महसूस किया। उन्होंने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में एक भी काम नहीं हुआ है। हाल ही में कुंभ कोरोना टेस्टिंग का जो घोटाला सामने आया, उससे राज्य को शर्मशार होना पड़ रहा है। प्रदर्शन करने वालों में पार्टी के वरिष्ठ नेता रविन्द्र जुगरान, रजिया बेग, नवीन पिरशाली, उमा सिसोदिया, संजय भट्ट, अशोक सेमवाल, योगेन्द्र चौहान, रविन्द्र, हिमांशु पुंडीर, शिखा गुप्ता आदि शामिल रहे।
-—-—-—-—-—-—-—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *