बेरोजगार संघ को ‘आप’ ने दिया समर्थन
देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद ने बेरोजगार संघ द्वारा गांधी पार्क में चल रहे धरने प्रदर्शन में पहुंचकर युवाओं को अपना समर्थन दिया ।इस मौके पर रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि प्रदेश के युवा एवं बेरोजगार हजारों की संख्या में आज सड़कों पर हैं और सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि सरकार ना ही पारदर्शी तरीके से परीक्षा करा पाई, ना ही भर्ती करा पाई और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई ना कर युवाओं को इंसाफ दे पाई । उन्होंने कहा कि प्रदेश का युवा आज अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है क्योंकि सरकार द्वारा युवाओं के साथ कुठाराघात किया गया है।
—————————————