विविध

फायरिंग रेंज में एक युवक की मौत

देहरादून। राजधानी के रायपुर थाना क्षेत्र के मालदेवता रोड स्थित आर्मी फायरिंग रेंज में हुए धमाके से एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस द्वारा फायरिंग रेंज में किसी विस्फोटक पदार्थ के अचानक फटने स उस युवक की मौत का अंदेशा लगाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार शाम करीब 7:20 बजे स्थानियों द्वारा पुलिस को मालदेवता रोड स्थित आर्मी फायरिंग रेंज मे किसी व्यक्ति द्वारा घायल पड़े होने की सूचना दी गयी जिसपर पुलिस टीम द्वारा आर्मी फायरिंग रेंज के अंदर करीब डेढ़ किलोमीटर नदी के समीप एक युवक घायल अवस्था मे पड़ा हुआ मिला। उस व्यक्ति का सिर व चेहरा फटा हुआ था। पुलिस द्वारा प्रथम दृष्टि में उस व्यक्ति द्वारा कबाड़ी होना प्रतीत हुआ जिसके द्वारा लोहा आदि का कबाड़ लेने के इरादे से आर्मी फायरिंग रेंज मे घुस गया। पुलिस के अनुसार उसके द्वारा अनजाने में इस ग्रनेड फायरिंग रेंज में काफी भीतर तक घुसने के दौरान किसी विस्फोटक पदार्थ के फट जाने से उसकी मृत्यु हो गयी।पुलिस को मृतक के पास से लोहे का टुकड़ा व बारूद भी बरामद हुआ है। पुलिस द्वारा घटना के संबंध में अन्य जानकारी भी इकत्रित की जा रही है। पुलिस द्वारा मृतक के विषय मे जानकारी करने पर उसका नाम अमित राणा(35) पुत्र स्व0अशोक राणा निवासी रांझावाला थाना रायपुर बताया गया है।पुलिस के अनुसार मृतक अमित द्वारा मजदूरी कर अपना गुजारा किया जाता था। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *