हेल्थ

प्रदेश में 24 घंटे में 7127 नए संक्रमित मामले, 5748 लोग हुए स्वस्थ

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 7127 नए संक्रमित मिले। जबकि, 122 लोगों की कोरोना से मौत हुई। 5748 लोग स्वस्थ हुए और वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस 78304 हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 271810 हो गई है। जिसमें से 184207 मरीज ठीक हो गए हैं। गुरुवार को देहरादून जिले में सबसे अधिक 2094 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। ऊधमसिंह नगर में 691, हरिद्वार में 1354, नैनीताल में 587, उत्तरकाशी में 317, पौड़ी में 361, टिहरी में 508, अल्मोड़ा में 210, रुद्रप्रयाग में 304, चमोली में 297, चंपावत में 177, पिथौरागढ़ में 156, बागेश्वर जिले में 71संक्रमित मिले हैं। 

—————————–

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *