41 घंटे बाद बचाए 11 पर्यटक, अभियान जारी
देवघर। देवघर के त्रिकुट पर्वत पर हुए हादसे में फंसे लोगों को बचाने की पहल एक बार फिर शुरू हो गई है। मंगलवार सुबह छह बजे से ही इंडियन एयरफोर्स समेत आइटीबीपी व सेना के जवान और एनडीआरएफ की टीम के साथ स्थानीय लोग रोपवे में फंसे लोगों को बचाने की जद्दोजहद में जुटे हैं। सुबह से अबतक 11 लोगों को सुरक्षित बचाया जा चुका है, जबकि 4 लोग अभी ऊपर और फंसे हैं। वहीं कल शाम रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान लोगों को बचाने के लिए 20 नंबर केबिन में गया कमांडो वहीं फंस गया था। सोमवार शाम करीब पौने छह बजे हुए हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया था, जिसकी वजह से कमांडो को भी पूरी रात रोपवे के केबिन में ही गुजारनी पड़ी। रेस्क्यू किए जाने के बाद इन सभी को सदर अस्पताल ले जाया गया है। बताया जाता है कि वायु सेना की टीम ने एक केबिन से बेहोशी की हालत में दो लोगों को निकाला। कल हुए हादसे के बाद आज काफी एहतियात बरती जा रही है। जानकारी के अनुसार, रेस्क्यू के क्रम में एक कमांडो को चोट आई है।
—————————