21 अक्टूबर को झलक इंडिया एग्जिबिशन में सजेगी सुरों की महफिल
मुफ्त में लगाई जाएगी महिलाओं की मेहंदी
देहरादून । झलक इंडिया लाइफ़स्टाइल एग्जिबिशन एक बार फिर राजधानी देहरादून में धूम मचाने के लिए तैयार है। इस बार झलक इंडिया एग्जीबिशन के दौरान सुरों की महफिल भी सजेगी और महिलाओं को मुफ्त मेहंदी भी लगाई जाएगी तो शॉपिंग के साथ-साथ ले सकते हैं गीत संगीत और मेहंदी का मजा।
जानकारी देते हुए झलक इंडिया लाइफस्टाइल एग्जिबिशन की आयोजक मीनाक्षी अग्रवाल ने बताया कि पिछले कई वर्षों की भांति इस बार भी 21 अक्टूबर को झलक इंडिया फिर त्योहार ही सीजन में शॉपिंग करने का मौका दे रहा है। साथ ही इस बार बहुत कुछ नया हो रहा है। उन्होंने बताया कि एग्जीबिशन की बात करें तो भारतवर्ष के विभिन्न हिस्सों से लोग यहां पर स्टाल लगाने आ रहे हैं आपको एक ही छत के नीचे कई प्रदेशों की झलक देखने को मिलेगी वहीं शाम को 4:00 बजे से ध्वनि म्यूजिकल इवनिंग का आयोजन किया गया है। जिसमें शिखर कच्छल एवं टीम अपनी प्रस्तुतियां देंगे और एक बार फिर लोगों को पुराना दौर याद करेंगे। साथ-साथ पूरा दिन यहां पर महिलाओं को मेहंदी लगवाने का अवसर भी दिया जा रहा है जो महिलाएं यहां पर शॉपिंग के लिए आएंगे वह यहां से मेहंदी लगवा कर जा सकती हैं।
—————————————