विधायक रायपुर के प्रयास से गुजरात से मिले 200 ऑक्सीजन सिलेंडर
90 ऑक्सीजन सिलेंडर दून अस्पताल, 90 रायपुर कोविड सेंटर व 20 मसूरी भिजवाए
देहरादून। कोरोना काल में अस्पतालों में ऑक्सीजन सबसे बड़ी परेशानी बनी हुई है। संक्रमित मरीज अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन के लिए परेशान है। इस स्थिति में रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ के प्रयासों से बजाज पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट की आेर से 20 ऑक्सीजन गैस सिलेंण्डर गुजरात से देहरादून पहुंचे है।इसमें 90 ऑक्सीजन गैस सिलेंण्डर देहरादून मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना और 90 ऑक्सीजन सिलेंण्डर कोविड केयर सेंटर रायपुर में डा. आनंद शुक्ला को सौंपे गए है। इसके अलावा 20 ऑक्सीजन सिलेंडर मसूरी अस्पताल में भिजवाए गए है। कोरोना काल की संकट की घड़ी में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने पर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने अपने मित्रों का आभार जताया है। उन्होंने कहा बजाज चैरिटेबल ट्रस्ट का यह कार्य सराहनीय है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार कोविड से लडऩे में सक्षम है। रायपुर में आईसीयू बनाने वाली कंपनी भी पहुंच गई है। शनिवार से आईसीयू बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। यह कार्य पांच दिन में पूरा होगा। उन्होंने कहा सरकार कोरोना से निपटने के लिए हरसंभव उपाय में जुटी हुई है। अस्पतालों में दवाईयां, बेड व ऑक्सीजन की कमी न आए इसके लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत स्वयं व्यवस्थाआें पर नजर बनाए हुए है।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—