देहरादून। उत्तराखंड में कोराना संक्रमण के सोमवार को 5५4१ नए मामले सामने आए। जबकि संक्रमित लोगों में 168 लोगों की मौत हो गयी। हालांकि 48८7 कोरोना संक्रमित अस्पतालों में ठीक हुए है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा दो लाख 49 हजार 8१४ तक पहुंच गया है। इनमें एक लाख 6६ हजार 5२1 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना के एक्टिव मामले बढक़र 7४48० तक पहुंच गए हैं। सोमवार को 168 लोगों की मौत हो गयी है। कुल 389६ लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है। सोमवार को देहरादून में सर्वाधिक 18५७ संक्रमित पाए गए, जबकि ऊधमसिंहनगर मं 7१७, हरिद्वार में 59१, टिहरी में 27१, पौडी में 3३५, उत्तरकाशी में 37१, नैनीताल में 5१७, चमोली में 2१0 संक्रमित पाए गए।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-