14 से होगी प्रथम अंतर विद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता
माउंट लिट्रा जी स्कूल में आयोजित होगी प्रतियोगिता, 12 टीम कर रही प्रतिभाग
देहरादून। माउंट लिट्रा जी स्कूल व जिला कबड्डी संघ के समन्वय से प्रथम अंतर विद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता १४ सितंबर से शुरू होगी। प्रतियोगिता में 12 स्कूलों की टीम प्रतिभाग कर रही हैं।
सोमवार को मेहूंवाला ऋषि विहार शिमला बाईपास रोड स्थित स्कूल के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रधानाचार्य डॉ. संगीता भारद्वाज ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पब्लिक स्कूल स्तर पर कबड्डी खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का आयोजन 14 से 16 सितम्बर तक स्कूल में होगा। आयोजन सचिव अश्वनी भट्ट ने बताया कि प्रतियोगिता में लीग आधार पर मुकाबले होंगे। टीमों को चार पूल में बांटा गया है। प्रत्येक पूल से एक टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी। विजेता-उपविजेता टीमों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। साथ ही, बेस्ट रेडर और बेस्ट डिफेंडर का पुरस्कार भी दिया जाएगा। इस दौरान जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष विमल डबराल, स्कूल के स्टेट मैनेजर गजेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।
ये हैं टीम
पूल ए- ब्राइट एंजेल स्कूल विकासनगर, एनफील्ड स्कूल विकासनगर, माउंट लिट्रा जी स्कूल
पूल बी- गुरुनानक मिशन विकासनगर, डीएवी पब्लिक स्कूल डिफेंस कॉलोनी, केवि आईआईपी
पूल सी: सेपियंस स्कूल हरबर्टपुर, सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल विकासनगर, एसजीआरआर पब्लिक स्कूल रेसकोर्स
पूल डी: सेपियंस स्कूल विकासनगर, विवेकानंद स्कूल जोगीवाला, एसजीआरआर पब्लिक स्कूल तालाब
——————-