उत्तराखंड में कोरोना से 128 लोगों की मौत, 5403 नए मामले
देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना ने नया रिकॉर्ड बनाया है। सोमवार को प्रदेश में 128 लोगों की मौत हुई। वहीं, 5403 संक्रमित मिले। एक्टिव केस की संख्या 55436 पहुंच गई है। वहीं, 3344 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 197023 हो गई है, जिनमें से 134488 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 55436 मामले एक्टिव हैं, जबकि 2930 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 4169 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं।
————————–