उत्तराखंडः 20 नामांकन रद्द, मैदान में 730 प्रत्याशी
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की 70 विधानसभा सीटों पर नामांकन पत्रों की जांच के बाद अब मैदान में 730 उम्मीदवार ही रह गए हैं। नाम वापसी के बाद पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी। जांच में दस्तावेजों की कमी और अपूर्ण फार्म के चलते 20 प्रत्याशियों के पर्चे रद्द किए गए। नामांकन के आखिरी दिन तक प्रदेशभर में 750 दावेदारों ने नोमिनेशन फार्म दाखिल किए थे।
शनिवार को प्रदेश की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन प्रपत्रों की जांच का काम पूरा हुआ। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक जांच में विभिन्न विधानसभाओं में 20 नोमिनेशन फार्म दस्तावेजों की कमी और आधे अधूरे भरे होने के कारण निरस्त किए गए। एक दिन पहले तक प्रदेश में 750 दावेदारों के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल कराए गए थे। बताया कि 31 जनवरी को नाम वापसी का आखिरी दिन है।
पर्चे रद्द होने के बाद अब मुकाबले में 730 दावेदार बचे है। चुनाव प्रक्रिया के तीसरे चरण में नाम वापसी के बाद उम्मीदवारों की अतिम सूची प्रकाशित हो जाएगी।
नामांकन पत्रों की जांच के बाद दावेदार
उत्तरकाशी 27
चमोली 34
रुद्रप्रयाग 27
टिहरी 43
देहरादून 141
हरिद्वार 127
पौड़ी 52
पिथौरागढ़ 32
बागेश्वर 17
अल्मोड़ा 57
चम्पावत 15
नैनीताल 72
यूएसनगर 86
—————–