हिमाचल के किन्नौर जिले में भूस्खलन, 9 पर्यटकों की मौत, देखें वीडियो
हिमाचल। हिमाचल के किन्नौर जिले में भूस्खलन व पत्थर गिरने के कारण टेंपो ट्रैवलर में घूमने आए नौ पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। एक स्थानीय निवासी भी घायल हुआ है। छितकुल- सांगला मार्ग पर बटसेरी में चट्टानों की चपेट में हरियाणा नंबर HR 55 AG 9003 ट्रैवलर आई और एक पुल भी टूट गया। पर्यटक महाराष्ट्, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पश्चिमी दिल्ली के हैं।