खेल

स्पोर्ट्स हॉस्टल देहरादून ने जीता खिताब

राज्य स्तरीय बालक अंडर-19 फुटबॉल प्रतियोगिता
देहरादून। जिला खेल कार्यालय की ओर से राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय बालक अंडर-19 फुटबॉल प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स हास्टल देहरादून ने पौड़ी को हराकर खिताब जीता
पवेलियन मैदान में चल रही प्रतियोगिता में वीरवार को स्पोर्ट्स हॉस्टल देहरादून और पौड़ी के बीच खिताबी भिड़ंत हुई। मुख्य अतिथि विधायक खजान दास ने टीमों से परिचय प्राप्त मैच का शुभारंभ किया। दोनों ही टीमों ने तेज खेल दिखाया। खेल के 15वें मिनट में पौड़ी के फॉरवर्ड आयुष बिष्ट ने गोल दागकर टीम को 1-0 से आगे कर दिया। मध्यांतर के बाद स्पोर्ट्स हॉस्टल ने बराबरी पर आने के प्रयास तेज कर दिए। 53वें मिनट में स्पोर्ट्स हॉस्टल के फॉरवर्ड विवेक ने गोल दागते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। 56वें मिनट में सिद्धार्थ और 66वें मिनट में केतन ने गोल करते हुए स्पोर्ट्स हॉस्टल देहरादून को 3-1 से जीत दिला दी। पौड़ी के आयुष बिष्ट को इमर्जिंग प्लेयर, स्पोर्ट्स हॉस्टल के अमन नेगी को बेस्ट डिफेंडर और हर्ष को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। समापन पर संयुक्त निदेशक खेल एसके सार्की, पूर्व साई फुटबॉल डॉ. सोबन चंद नेगी व सहायक निदेशक सुनील डोभाल ने विजेता – उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी निधि बिंजोला, उप क्रीड़ाधिकारी रविंद्र भंडारी, सहायक प्रशिक्षक अमित कटारिया, प्रदीप सिंह, माधुरी ज्याला, दीपक कुमार, सुनील कुमार, रविंद्र पाल सिंह मेहता, दुर्गा थापा, विनोद ममगाईं, सुशीला राणा समेत अन्य मौजूद रहे।

—————————————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *