सौग नदी में बहा युवक, तलाश जारी
देहरादून। बृहस्पतिवार की रात नदी पार करते समय सोडा सरोली के पास एक युवक सांग नदी मे बह गया। उसके साथियो ने हादसे की सूचना रायपुर पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस और एसडीआरएफ ने रैस्क्यू अभियान शुरू किया । देर रात तक युवक की तलाश की जा रही थी।
रायपुर पुलिस के अनुसार आज रात सूचना मिली कि एक युवक सॉन्ग नदी में बह गया है। जिसका नाम अमन डिमरी पुत्र कैलाश निवासी नथुवाला रायपुर है। सूचना देने वाले ने बताया कि तीन दोस्त शाम करीब साढ़े छह बजे सोडा सिरोली पुल से सॉन्ग नदी पार कर रहे थे। जिनमे से एक युवक बह गया और दो सकुशल नदी पार कर गए। जिन्होने घर आकर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। देर रात तक युवक की तलाश जारी थी ।
————-