हालांकि गुटबाजी के किसी विवाद से बचने के लिए पार्टी के किसी फोरम पर राज भारती के लिखे और सुशील कुमार पुंडीर की आवाज़ से सजे इस गीत को रिलीज नहीं किया है। लेकिन सोशल मीडिया पर यह गीत धड़ल्ले से चलने लगा है। गीत के केन्द्र में पार्टी की ओर से चुनाव संचालन समिति के मुखिया हरीश रावत को रखा गया है। हरीश रावत का यह ऐलान, रोजी-रोटी सबको मकान, हर चेहरे पर हो मुस्कान…… जैसी तुकबन्दी की शब्दावली वाले इस वीडियो गीत में कई चित्रों-वीडियो का प्रतीकात्मक प्रयोग करते हुए शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, विकास जैसे मुददों को छूने की कोशिश की है। गीत में चित्रात्मक प्रतीकों के माध्यम से राज्य के क्षेत्रों-समुदाय को शामिल करते हुए सबके हितों का ध्यान रखने का सन्देश देने की कोशिश की गई है। कुल मिलाकर छोटे-बड़े सभी को रिझाने की कोशिश करता यह वीडियो गीत काँग्रेस पार्टी के आम कार्यकर्ताओं तक पहुंच चुका है। जिसके माध्यम से कार्यकर्ताओं ने जनता को आने वाले भविष्य की गुलाबी तस्वीर दिखानी शुरू कर दी है।