सेल्फी लेने के चक्कर में युवक ने गंवाई जान
देहरादून। केदारनाथ यात्रा पर जा रहे एक युवक की सेल्फी लेने के दौरान तोता घाटी में गहरी खाई में गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक अपने दो मित्रों के साथ दिल्ली से केदारनाथ के लिए जा रहे थे। सुबह करीब 7:00 बजे बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित तोता घाटी में 29 वर्षीय मिंटू पुत्र दिलीप मंडल निवासी पर प्रहलाद पुर दिल्ली का पैर फिसलने से वह गहरी खाई में गिर गया। करीब डेढ़ सौ मीटर नीचे चट्टानों के बीच गिरने से युवक की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद युवक के शव को खाई से निकाला गया।
————