श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर गीता भवन मंदिर से निकली शोभा यात्रा
देहरादून। सनातन धर्म सभा गीता भवन की ओर से श्री कृष्ण जन्माष्टमी का वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। बुधवार को शहर में भव्य नगर कीर्तन व शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। शोभा यात्रा सनातन धर्म गीता भवन मंदिर, पलटन बाजार, सहारनपुर चौक से होते हुए वापस मंदिर पहुंची। इस दौरान ठाकुर जी की पालकी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सड़कों के किनारे खड़े रहे। शोभा यात्रा में सभा के पदाधिकारियों एवं क्षेत्र के लोगो ने ढोल की थाप के बीच राधे-राधे श्याम मिला दे… श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी… भजन गाकर माहौल को भक्तिमय बनाया।
सनातन धर्म गीता भवन मंदिर से निकली शोभा यात्रा के लिए सैकड़ों लोगों का आना शुरू हो गया था। सभा के प्रधान राकेश ओबेरॉय ने बताया कि गीता भवन के प्राचीन मंदिरों में से एक है, सभा की स्थापना से ही गीता भवन में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को धूमधाम से मनाया जाता है ।
————————